
Rahul
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शादाब हुसैन को शुभकामनाएं दीं। हुसैन ने पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर ली। राहुल ने फेसबुक पर अपने संदेश में कहा, 'बधाई, शादाब। मैं आप पर गर्व महसूस करता हूं। मैं आगे की यात्रा के लिए आपको बधाई देता हूं।'
राजस्थान के कोटा के रहने वाले हुसैन के पिता एक दर्जी हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से घोषित किए गए नतीजे के अनुसार, उन्हें 800 में से कुल 597 अंक मिले और इस प्रकार उन्होंने परीक्षा में 74.63 प्रतिशत अंक हासिल किए। हुसैन के पिता कक्षा 10वीं तक पढ़े हैं और उनकी मां ने स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की। हुसैन ने कोटा विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है।
Published on:
24 Jan 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
