13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने सीए टॉपर शादाब हुसैन को बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शादाब हुसैन को शुभकामनाएं दीं। हुसैन ने पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शादाब हुसैन को शुभकामनाएं दीं। हुसैन ने पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर ली। राहुल ने फेसबुक पर अपने संदेश में कहा, 'बधाई, शादाब। मैं आप पर गर्व महसूस करता हूं। मैं आगे की यात्रा के लिए आपको बधाई देता हूं।'

यह भी पढ़ें : ICAI CA Final, Foundation, CPT results घोषित, जयपुर की नंदिनी ने हासिल की आठवीं रैंक

राजस्थान के कोटा के रहने वाले हुसैन के पिता एक दर्जी हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से घोषित किए गए नतीजे के अनुसार, उन्हें 800 में से कुल 597 अंक मिले और इस प्रकार उन्होंने परीक्षा में 74.63 प्रतिशत अंक हासिल किए। हुसैन के पिता कक्षा 10वीं तक पढ़े हैं और उनकी मां ने स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की। हुसैन ने कोटा विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है।

यह भी पढ़ें : Good News ! राजस्थान में Class 9 की छात्राओं को मिलेंगी साइकिलें