
Rajasthan JET Result 2025 (Image-Freepik)
Rajasthan JET Result 2025: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर द्वारा आयोजित राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan JET) 2025 के नतीजे अब 29 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले यह परिणाम 26 जुलाई को जारी होना था, लेकिन अब आधिकारिक सूचना के अनुसार इसकी नई तारीख 29 जुलाई तय की गई है।इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्री-पीजी और पीएचडी कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 29 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर अपने लॉगिन डिटेल के जरिए अपना परिणाम देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले jetskrau2025.com वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए JET Pre-PG/PhD Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
राजस्थान जेट 2025 परीक्षा का आयोजन 20 जून, 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक संपन्न कराई गई थी। रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम में दिए गए डिटेल जैसे कि नाम, रोल नंबर, कोर्स का नाम और प्राप्त अंक ध्यान से जांच लें। किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करें।
Updated on:
27 Jul 2025 09:34 am
Published on:
27 Jul 2025 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
