
File Photo
Rajasthan PTET 2025: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। सत्र 2025-26 के अंतर्गत दो वर्षीय बी.एड. कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 मई 2025 निर्धारित की गई है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार, फिलहाल चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.-बी.एड. तथा बी.एससी.-बी.एड. कोर्सों (Four-Year Integrated BABEd & BScBEd Programmes) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इन कोर्सों के संबंध में कोई भी निर्णय या प्रक्रिया राज्य सरकार के आगामी आदेशों के अनुसार ही आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल केवल दो वर्षीय बी.एड. कोर्स के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं, जो कि राजस्थान की मूल निवासी हैं, उनके लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित की गई है। सभी वर्गों के आवेदकों को आवेदन के लिए 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन करने के लिए आवेदन तारीख को आगे बढ़ाया गया था। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 05 मई किया गया था। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) को लगातार आवेदन तिथि बढ़ाने संबंधी अनुरोध मिल रहे थे। परीक्षाओं की व्यस्तता के चलते कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।
Published on:
04 May 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
