
राजस्थान विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। यूजी-पीजी के 2.10 लाख परीक्षार्थी तीन पारियों में 180 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। कोरोना को देखते हुए परीक्षा का समय घटाया गया है। पहले जहां तीन घंटे का ही समय दिया जाता था, अब केवल दो घंटे का ही समय दिया जाएगा। वहीं परीक्षा से एक दिन पहले विश्वविद्यालय के छात्रावास विद्यार्थियों के लिए खोले गए हैं। हालांकि पहले दिन उन विद्यार्थियों को प्रवेश दिए गए जिनके पेपर 18 से शुरू हो रहे हैं। छात्रावासों में पेपर से दो दिन पहले ही प्रवेश दिया जाएगा।
संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती
परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थी को संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती है। दरअसल कई परीक्षा केन्द्रों पर 20 से 30 प्रतिशत स्टाफ पॉजिटिव है। ऐसे में परीक्षक भी कम हैं, वही परीक्षार्थी भी हजारों की संख्या में आएंगे।
विद्यार्थियों के लिए सलाह
Published on:
18 Sept 2020 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
