
RBSE 12th Arts Results 2018 इस बार 20 मई से पहले जारी हो सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर यानी RBSE की ओर से कल यानी 16 मई को RBSE 12th Results 2018 जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से सबसे पहले RBSE 12th Science Results 2018 तथा RBSE 12th Commerce Results 2018 जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद RBSE 12th Arts Results 2018 भी जारी किए जा रहे हैं। इस बार 12वीं कला संकाय की परीक्षाएं March 8 से शुरू होकर April 2 तक चली थीं। खबर है कि इन 12वीं कक्षा कला वर्ग के परिणाम 20 मई से पहले जारी किए जा सकते हैं। RBSE 12th Arts Results 2018 बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया जा रहा है।
पिछले साल ये रहा परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट पिछले साल मई के आखिर में घोषित किया था। इस एग्जाम में 89.05 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जो पिछले साल यानी 2016 से 2 फीसदी ज्यादा थे। बोर्ड ने रिजल्ट अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया था। पिछले साल 12वीं कला वर्ग की परीक्षा में 5,86,312 students ने भाग लिया था। इनमें 3,14,832 boys and 2,71,480 girls शामिल थी। पिछले साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 94.65 था।
ऐसे चेक करें 12वीं वाणिज्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट
— सबसे पहले बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
— इसके बाद आर्ट्स रिजल्ट वाले आॅप्शन पर क्लिक करके अपना रोल नंबर, नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें
— इसके बाद Submit पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
— इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करते हुए उसका प्रिंट आउट ले लेवें।
10वीं बोर्ड के रिजल्ट जल्द
खबर है कि 12वीं कला वर्ग के परिणामों के बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे।
Published on:
15 May 2018 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
