
pilot
अगर आपके पास १२वीं क्लास में साइंस थी और अब आप इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते तो भी आपके पास करियर फील्ड्स की भरमार मौजूद है। यह जरूरी नहीं कि फिजिक्स कैमिस्ट्री मैथ्स लेने वाला हर स्टूडेंट इंजीनियरिंग ही करे, या फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी पढऩे वाला हर स्टूडेंट डॉक्टर ही बने। ऐसे बहुत से फील्ड्स हैं, जिसमें अच्छा स्कोप है। यहां पढ़ें इनके बारे में -
बीएससी
किसी भी अच्छे कॉलेज से बीएससी और इसके बाद एमएससी आपके लिए अथाह अवसरों के द्वार खोल सकता है। इसमें रिसर्च फील्ड में भी बहुत स्कोप है। आप इन क्षेत्रों में बीएससी कर सकते हैं -
बीएससी एग्रीकल्चर
बीएससी हॉर्टिकल्चर
बीएससी फॉरेस्ट्री
बीएससी आईटी
बीएससी कंप्यूटर साइंस
बीएससी कैमिस्ट्री
बीएससी मैथेमेटिक्स
बीएससी फिजिक्स
बीएससी होटल मैनेजमेंट
बीएससी नॉटिकल साइंस
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
बीएससी इलेक्टॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
बीबीए+एमबीए
आप चाहें तो यहां से अपना फील्ड बिजनेस की ओर मोड़ते हुए बीबीए और फिर एमबीए की डिग्री ले सकते हैं। साइंस स्टूडेंट्स के लिए ये डिग्री कॉमर्स स्टूडेंट्स के मुकाबले थोड़ी आसान रहती हैं।
लॉ कोर्स
आप बीएससी के साथ एलएलबी यानी कि लॉ कोर्स भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अपनी काबलियत को पहचानना होगा। अगर आप हाजिर जवाब और प्रेजेंस ऑफ माइंड रखने वाले चुस्त इंसान हैं, तो आपके लिए लॉ की डिग्री कमाल कर सकती है।
फैशन व डिजाइनिंग संबंधी कोर्स
यह जरूरी नहीं कि फैशन और डिजाइनिंग संबंधी कोर्स केवल आर्ट्स स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं। यह तो कला है और कला तो किसी भी व्यक्ति में हो सकती है। आप इन कुछ प्रोग्राम्स में से चुन सकते हैं -
बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ फैशन कम्यूनिकेशन
बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ डिजाइन (एक्सेसरी)
बैचलर ऑफ डिजाइन (लैदर)
बैचलर ऑफ टक्स्टाइल डिजाइन
बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिजाइन
फर्नीचर एंड इंटीरियर डिजाइन कोर्स
कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग
जी हां, अगर १२वीं में आपके पास साइंस थी और आपकी फिजिक्स अच्छी रही है, तो आप कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग कर लाइसेंस हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट और अन्य मेडिकल एग्जामिनेशंस पास करने पड़ सकते हैं।
मरीन फील्ड कोर्स
आप चाहें तो मरीन फील्ड में भी कोर्स कर सकते हैं। मरीन इंजीनियरिंग के अलावा भी इस फील्ड मेुं और बहुत सारे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स होते हैं, जिनके जरिए आप मर्चेंट नेवी की जॉब ले सकते हैं।
Published on:
23 May 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
