
RBSE Board 12th Result 2018 इसबार जल्द ही घोषित किए जा रहे हैं। खबर है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 20 मई को घोषित करने जा रही है। छात्र RBSE Board 12th Science Result 2018, RBSE Board 12th Arts Result 2018 और RBSE Board 12th Commerce Result 2018 बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप बिना इंटरनेट के भी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं।
RBSE Board 12th Result 2018 का काम पूरा हो चुका है इसलिए 12वीं के नतीजे 16 मई को ही जारी किए जा रहे हैं। RBSE Board 12th Exam 2018 में लगभग 826,278 लाख स्टूडेंट्स ने शामिल होते हुए एग्जाम दिया था। इनमें 42,665 कॉमर्स, 246,254 साइंस और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज के स्टूडेंट्स शामिल थे। इस बार राजस्थान 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 2 अप्रैल 2018 तक चला था।
12वीं बोर्ड 2018 रिजल्ट बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक
RAJASTHAN BOARD CLASS 12 ARTS RESULT 2018 एसएमएस के जरिए देखने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें।
RAJASTHAN BOARD CLASS 12 SCIENCE RESULT 2018 मोबाइल पर एसएमएस के जरिए देखने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें।
RAJASTHAN CLASS 12 COMMERCE RESULT 2018 मोबाइल पर एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें।
12वीं बोर्ड 2018 परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर और टैबलेट पर ऐसे करें चेक
— सबसे पहले बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
— यहां पर मौजूद 12th Result के आॅप्शन पर क्लिक करें
— इसके बाद अपना रोल नंबर, नाम और अन्य चाही गई जानकारियां भरें
— इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
— ऐसा करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा
— इसके बाद आपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लेवें।
खबर है कि RBSE Class 10 Board Result 2018 और RBSE Class 8 Board Result 2018 अगले महीने यानी जून में जारी किए जा रहे हैं।
Published on:
16 May 2018 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
