
education news in hindi, education, rajasthan news, cbse, rbse, rajasthan board, rbse exam, rbse board exam, rbse board exam result, online education, online study
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एक जुलाई से परीक्षाएं कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है परन्तु राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं होने से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CBSE के अनुसार परीक्षाएं कराने की बात कह चुके हैं लेकिन परीक्षाओं का शेड्यूल तय नहीं होने से विद्यार्थियों में बेचैनी लाजमी है। हालांकि शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 17 मई के बाद निर्णय लेने के बारे में कहा था परन्तु फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दरअसल, लॉकडाउन के चलते प्रदेश में लगातार प्रवासियों का आना जारी है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इसके चलते सरकार के सामने चुनौती यही है कि क्वॉरंटीन सेंटर के साथ परीक्षाएं कैसे कराई जाएं।
वीक्षकों से ऑनलाइन मंगवाए अंक
बोर्ड के अनुसार अब तक हो चुकी परीक्षाओं की ज्यादातर कॉपियों की जांच हो चुकी है। समय पर परिणाम जारी करने के लिए वीक्षकों से तत्काल अंक मगंवाने के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया है। इसके जरिए वीक्षक अंकों की ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं। कॉपियों के बंडल जिला स्तर पर बने संग्रहण केन्द्रों पर जमा कराने होंगे व ओएमआर शीट संग्रहण केन्द्र या बोर्ड कार्यालय भिजवानी होगी। वहीं, CBSE ने भाषा से संबंधित कई परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है। राजस्थान बोर्ड में 10वीं की गणित और सामाजिक विज्ञान और 12वीं कक्षा में 9 विषयों की परीक्षाएं शेष हैं।
Published on:
24 May 2020 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
