
रोज़गार देने के लिए एक वेबसाइट तैयार : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
लखनऊ ,अब तक 1018 Shramik Special Train प्रदेश में आ चुकी हैं।इनमें 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं।अब तक सभी ट्रेनों, बसों को मिलाकर 21 लाख लोग हमारे प्रदेश में विभिन्न प्रदेशों से श्रमिक और कामगार आ चुके हैं।आज कल में 178 ट्रेनें चल रही हैं, वो भी हमारे प्रदेश में जल्द आ जाएंगी।मुख्यमंत्री का आदेश है कि प्रदेश हर संभव सहयोग अन्य प्रदेशों को देते हुए रेलवे का सहयोग लेते हुए किसी भी राज्य से लोगों को प्रदेश में लाने की व्यवस्था की जाए।
Quarantine Center में जो इच्छुक लोग हैं वे अपने जॉब कार्ड भी भरवा सकते हैं।उनको रोज़गार देने के लिए एक वेबसाइट तैयार की जा रही है।अगर कहीं भी इंडस्ट्री में कोई भी आवश्यकता होगी तो उन्हें कौशल के आधार पर काम उपलब्ध कराया जाएगा।अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं।जो 485 थाना क्षेत्र में हैं, जहां कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं। इनमें 43 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में हैं।
Published on:
23 May 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
