31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIYSEE: मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा: आर्थिक मदद के इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा मौका, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Feb 06, 2018

aiysee 2018

aiysee 2018

अखिल भारतीय युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा देश के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए कंडक्ट करवाई जाती है, जो उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद पाने की इच्छा रखते हैं। यह छात्रवृत्ति परीक्षा और पंजीकरण दोनों मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र के ऑनलाइन मोड में किया जाता है। आवेदन फॉर्म विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यहां तक कि सभी आवश्यक जानकारी वेबसाइट पर महत्वपूर्ण तिथियां, कॉलेज सूची और इंजीनियरिंग के लिए सेलेबस, चिकित्सा और अन्य जानकारी उपलब्ध है। इस साल अखिल भारतीय युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2018 से मई 2018 तक किया जाएगा। देश हजारों छात्र-छात्राओं के लिए अखिल भारतीय युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा बेहद मददगार साबित हो सकती है। उनके सपनों के उड़ान को पूरा कर सकती है। तो देर मत कीजिए...अपनी योग्यतानुसार आवेदन करें।

योग्यता...

-आवेदक इंजीनियरिंग या मेडिकल (एमबीबीएस/ बीडीएस) कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षाएं दे रहा हो।
-स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
-यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी।
-छात्रवृत्ति परीक्षा में कट-ऑफ हासिल करने वालों को भी पुरस्कार मिलेगा।

स्कॉलरशिप फॉर्मेट...

- परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा में सफल रहने वाले शीर्ष 1000 आवेदकों को चार साल (इंजीनियरिंग कोर्स में) और पांच साल (मेडिकल कोर्स में) के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- 4000 चयनित आवेदकों को तीन साल तक और 10,000 सफल परीक्षार्थियों को 1.5 साल (इंजीनियरिंग कोर्स में) और दो साल (मेडिकल कोर्स में) के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- 20,000 सफल परीक्षार्थियों को एक सेमेस्टर (इंजीनियरिंग कोर्स में) व एक साल (मेडिकल कोर्स में) के लिए छात्रवृत्ति और 30,000 चयनित आवेदकों को 4 महीने (दोनों कोर्स में) के लिए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- बाकी बचे सभी सफल परीक्षार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट या किंडल जैसे पुरस्कार बांटे जाएंगे।
- ये सभी चयन छात्रवृत्ति परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर होंगे।
- छात्रवृत्ति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक संबंधित कॉलेज छात्र या छात्रा को सत्यापित न कर दे।

ऐसे करें अप्लाई...

- आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
- आवेदन-पत्र भरने के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाएं और 'रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें।
*- आवेदन शुल्क के रूप में आवेदक को 1,100 रुपये जमा करने होंगे।

वेबसाइट :

http://www.aiysee.com

Last Date
10 फरवरी, 2018