scriptBihar Home Guard Bharti: होमगार्ड भर्ती में लग रहे अनियमिताओं के आरोप, बक्सर में युवाओं ने काटा बवाल, जानिए कहां कर सकते हैं शिकायत | Recruitment Allegations of irregularities in Home Guard recruitment where and how to file complain in bihar home guard vacancy | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Bharti: होमगार्ड भर्ती में लग रहे अनियमिताओं के आरोप, बक्सर में युवाओं ने काटा बवाल, जानिए कहां कर सकते हैं शिकायत

Bihar Home Guard: बिहार होमगार्ड भर्ती में लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। साथ ही विभाग ने किसी प्रकार की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर पर बात करने की सुविधा दी है।

पटनाMay 20, 2025 / 01:00 pm

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार में 15000 से ज्यादा सीटों के लिए होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद अलग-अलग जिलों में फिजिकल टेस्ट का आयोजन करवाया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है। साथ ही टेस्ट शेड्यूल के अनुसार फिजिकल टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक कुल 24 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। टेस्ट के दौरान कई जिलों से अनियमिताओं की खबर भी सामने आ रही है। जिसको लेकर कई उम्मीदवारों में आक्रोश भी है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: कब तक जारी हो सकती है नीट यूजी की आंसर-की? जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Home Guard Bharti: बक्सर में हुआ हंगामा


बक्सर जिले में 15 मई से 16 जून तक फिजिकल टेस्ट किया जाना है। जिसको लेकर उम्मीदवार तय सेंटर पर पहुंच रहे हैं। लेकिन जिले में बहाली प्रक्रिया पर आरोप लगाए गए हैं। बहाली से बाहर किए गए कई युवाओं ने अनियमितता का आरोप लगाया है। युवाओं का कहना है कि चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है। उम्मीदवारों के अनुसार ग्राउंड में दौड़ पूरी करने के बावजूद महज एक या दो सेकंड का हवाला देकर कुछ उम्मीदवारों को बाहर कर दिया जा। इसी को लेकर युवाओं ने जमकर बवाल काटा।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: किशनगंज में दर्ज हुई शिकायत


एक मामला किशनगंज जिले से भी सामने आया है। जहां एक महिला उम्मीदवार ने यह आरोप लगाया है कि ऊंचाई मापन में उनके साथ सही नहीं किया गया। पूनम कुमारी नामक उम्मीदवार ने बताया कि उन्होंने टेस्ट ग्राउंड पर 1600 मीटर दौड़ समेत सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। लेकिन जब ऊंचाई मापन का समय आया तो उनका माप 149.50 सेमी दर्ज किया गया। जबकि पूनम का दावा है कि उनकी वास्तविक ऊंचाई 152 सेमी है। जिसके बाद उन्हें आयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में शिकायत दर्ज की है।

how to file complain in bihar home guard vacancy: कहां कर सकते हैं शिकायत?


बिहार होमगार्ड भर्ती में लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। जिसके बाद सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। विभाग ने किसी प्रकार की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर पर बात करने की सुविधा दी है। हेल्पलाइन नंबर बिहार होमगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर:- 8797149639 / 8969138376, इन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताई जा सकती है। लेकिन अगर किसी प्रकार की शिकायत टेस्ट या अनियमिता के बारे में करनी है तो उसके लिए कुछ अलग तरीके भी सुझाए गए हैं।

Bihar Home Guard: ई-कमान पर दे सकते हैं लिखित शिकायत


किसी प्रकार की अनियमिता के बारे में शिकायत करने के लिए आधिकारिक पोर्टल भी बनाया गया है। ई-कमान पोर्टल (http://ekamaan.bihar.gov.in/) पर जाकर डिटेल में शिकायत दर्ज की जा सकती है। पोर्टल पर अपनी डिटेल जानकारी देकर शिकायत दर्ज करनी होती है। साथ ही ई-कमान पर ड्यूटी रजिस्ट्रेशन के लिए 01122901702 नंबर पर मिस कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा जिले के संबंधित अधिकारी के पास भी अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है। आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Bharti: होमगार्ड भर्ती में लग रहे अनियमिताओं के आरोप, बक्सर में युवाओं ने काटा बवाल, जानिए कहां कर सकते हैं शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो