scriptREET 2021 New Admit Card: रीट परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | reet 2021 new admit card released candidates download from here | Patrika News
शिक्षा

REET 2021 New Admit Card: रीट परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Sep 24, 2021 / 04:23 pm

Shaitan Prajapat

REET 2021

REET 2021

REEt 2021 New Admit Card Released: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म में जेंडर, भाषा और फोटो संबंधी करेक्श किए हैं, वे सभी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।


26 सितंबर होने जा रही है परीक्षा:—
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) रीट 2021 परीक्षा का आयोजन रविवार, 26 सितंबर 2021 को करने जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्रता परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों ही पेपर के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा।


ऐसे डाउनलोड करें नया एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले अ भ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं।
— होम पेज पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद उम्मीदवार अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
— अब आपके सामने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

16 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन:—
खबरों के अनुसार, बीएसईआर की रीट 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं एवं इंतजाम किये हैं।

 

यह भी पढ़ें

DSSSB Answer Key 2021 : DSSSB ने जारी की विभिन्न पदों की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

आवश्यक दिशा निर्देश:—
महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है जिनका पालन करना अनिर्वाय है।
— परीक्षार्थी अपने साथ लाए मास्क को परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जा सकेंगे।
— परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के समय मास्क दिया जाएगा।
— फीमेल कैंडीडेट्स, दिव्यांग एवं जरूरतमंद कैंडिडेंट्स की मदद करने के लिए सेंटर पर अलग से व्यवस्था होगी।
— राजस्थान रोडवेज की बसों के अतिरिक्त निजी बसों में फ्री ट्रवेल की छूट होगी।
— परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी, इसलिए किसी भी अनुचित व्यवहार से बचें।

Hindi News/ Education News / REET 2021 New Admit Card: रीट परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो