19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: राजस्थान में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजिनियर के 281 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

RPSC: असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री...

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC

RPSC (Image Source: Patrika)

RPSC AAE Recruitment 2025: युवाओं के लिए बढ़िया सरकारी नौकरी पाने का मौका आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 281 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 है। अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RPSC AAE Bharti: ये होनी चाहिए योग्यता

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री (B.Tech या समकक्ष) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होनी चाहिए। आवेदन से पहले डिटेल पात्रता शर्तों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

RPSC: आयु सीमा और आवेदन शुल्क

न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। साथ ही, सामान्य श्रेणी के उन अभ्यर्थियों को भी अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट मिलेगी जो जरुरी तारीख तक अधिकतम आयु पार कर चुके हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर OBC/ MBC: ₹600
राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर OBC/MBC, EWS, SC/ST वर्ग: ₹400
दिव्यांगजन उम्मीदवार: ₹400

RPSC AAE Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें या पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंतिम रूप से फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।