
RPSC RAS Admit Card 2024
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) 30 जनवरी 2024 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RAS Preliminary Exam 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार पहचान और सुरक्षा जांच के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर जरूर पहुंचें।
यह खबर भी पढ़ें:-REET Result: रीट लेवल-2 का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी
प्रीलिम्स परीक्षा में कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 10% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके साथी ही सभी पेपरों को मिलाकर कुल 15% अंक हासिल करने होंगे। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर "RPSC RAS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024"के लिंक पर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी के साथ लॉगिन कर लें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद लॉगिन कर लें।
एडमिट कार्ड के ऑप्शन से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
Published on:
29 Jan 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
