7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी होगी सिटी स्लिप, यहां देखें

RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आज यानी कि 12 जनवरी 2025 को सिटी स्लिप जारी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
RPSC Recruitment

RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आज यानी कि 12 जनवरी 2025 को सिटी स्लिप जारी किया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा? (RPSC Recruitment Exam Date)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2 बजेतक चलेगी। परीक्षा में उत्तर पत्र के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

यह भी पढ़ें- ONGC ने 108 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा, जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हर UPSC Interview में पूछे जाते हैं ये सवाल, फिर भी नहीं पता होता है जवाब

ये दिशा-निर्देश का पालन करना है जरूरी 

परीक्षा केंद्र पर किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा। सुरक्षा जांच एवं पहचान के लिए सभी कैंडिडेट्स निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड (रंगीन प्रिंटआउट) के साथ उपस्थित हों। वहीं आधार कार्ड पर पुरानी या धुंधली फोटो होने की स्थिति में अन्य फोटो युक्त आईडी जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ उपस्थित हों। यही नहीं आयोग ने अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है। ऐसे किसी भी परिस्थिति में 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग