5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, कल से शुरू हो रही RPSC SI के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा

RPSC SI Vacancy 2026 के तहत 1015 पदों पर आवेदन 10 अगस्त 2025 से शुरू होंगे। जानें योग्यता, आवेदन की लास्ट डेट, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Yadav

Aug 09, 2025

RPSC SI Vacancy 2026

RPSC SI Vacancy 2026 (Image: Gemini)

RPSC SI Vacancy 2026: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उपनिरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1015 पद भरे जाएंगे और आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चलेगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती में कुल 1015 पद शामिल हैं जिनमें उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर दोनों ही पद शामिल हैं।

आवेदन और परीक्षा की तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख: 10 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 8 सितंबर 2025
संभावित परीक्षा तिथि: 5 अप्रैल 2026

एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इसके लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद इंटरव्यू होगा। लिखित परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे हर पेपर 200 अंकों का होगा और इसमें बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।

योग्यता और आयु सीमा

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है।
  • अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इंटरव्यू से पहले डिग्री पूरी होनी चाहिए।
  • आयु सीमा: 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
  • विशेष छूट: 2021 की भर्ती को देखते हुए आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट दी गई है।

परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी इसलिए अभ्यर्थियों के पास लगभग आठ महीने का समय है। सही रणनीति, नियमित अभ्यास और पुराने पेपर हल करके इस परीक्षा में सफलता पाने की संभावना बढ़ाई जा सकती है।