
RRB ALP Exam Pattern 2025
RRB ALP Exam Pattern 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों के लिए 2025 भर्ती प्रक्रिया को लेकर नया अपडेट जारी किया है। पहले आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे 12 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा।
यह जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके दी है। हालांकि आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2025 ही रहेगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं, कैसा रहेगा RRB ALP 2025 का एग्जाम पैटर्न।
इस बार ALP पदों पर भर्ती के लिए पूरे देश के अलग-अलग RRB जोनों में कुल 9,970 रिक्त पद भरे जाएंगे। यह खास मौका उन युवाओं के लिए है जो रेलवे में स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं।
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आरआरबी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) आयोजित किया जाएगा, जो केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा। यानी इसमें पास होना जरूरी है, लेकिन इसके नंबर मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। जो उम्मीदवार CBT-1 में पास होंगे, वे अगले चरण यानी CBT-2 में शामिल हो सकेंगे।
CBT-2 का स्कोर ही आगे की मेरिट लिस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) लिया जाएगा, जो उम्मीदवार की मानसिक क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता को जांचेगा। चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी, जिसमें पास होना अनिवार्य है।
CBT-1 परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो चार विषयों से होंगे- गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता। यह परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और एक तय समय सीमा में पूरी करनी होगी। इसमें पास होने वाले विद्यार्थी ही CBT-2 में बैठ सकेंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि CBT-1 परीक्षा में शामिल होने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये शुल्क देना होगा, जो परीक्षा में शामिल होने के बाद पूरे के पूरे लौटा दिए जाएंगे। यानी इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह लगभग निशुल्क आवेदन जैसा है।
जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Updated on:
11 Apr 2025 07:52 pm
Published on:
11 Apr 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
