28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB ALP Vacancy 2025: लोको पायलट सीबीटी 2 मॉक टेस्ट लिंक हुआ एक्टिव

RRB ALP: असिस्टेंट लोको पायलट की CBT 2 परीक्षा दो दिन, 2 मई और 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो भाग होंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Apr 22, 2025

RRB ALP Vacancy 2025

RRB ALP Vacancy 2025

RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 22 अप्रैल 2025 को असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) CBT 2 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर मॉक टेस्ट एक्सेस कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रारूप और प्रश्न-पैटर्न को समझने में मदद करेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC Topper Shakti Dubey बायोकेमिस्ट्री में हैं गोल्डमेडलिस्ट, जानें किस प्रयास में मिला मुकाम सहित अन्य 5 खास बातें

RRB ALP Vacancy 2025: CBT 2 परीक्षा की तिथि और पैटर्न

असिस्टेंट लोको पायलट की CBT 2 परीक्षा दो दिन, 2 मई और 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो भाग होंगे:
पार्ट A: इसमें 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट मिलेंगे।
पार्ट B: इसमें 75 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 60 मिनट निर्धारित हैं।
परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी और इसमें कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती (नेगेटिव मार्किंग) होगी।

RRB ALP: योग्यता मानदंड

पार्ट A:

सामान्य और EWS वर्ग: न्यूनतम 40% अंक

OBC (NCL) और SC वर्ग: न्यूनतम 30% अंक

ST वर्ग: न्यूनतम 25% अंक
इस भाग में प्राप्त अंक ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए मान्य होंगे।

पार्ट B: यह केवल क्वालिफाइंग परीक्षा है। इसमें सभी वर्गों के लिए पासिंग मार्क्स 35% निर्धारित हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-इस IIT से बिना JEE Score के भी कर पाएंगे 4 साल का ये बैचलर डिग्री प्रोग्राम, जानिए डिटेल्स

RRB ALP Vacancy: ऐसे दे सकते हैं मॉक टेस्ट

सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Active Noticeboard” सेक्शन में जाएं।
"Mock Test to familiarize the candidates about the processes of 2nd Stage Computer Based Test (CBT-II)" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
इसके बाद मॉक टेस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे आप हल कर सकते हैं।

ALP भर्ती प्रक्रिया के चरण

असिस्टेंट लोको पायलट की चयन प्रक्रिया कुल पांच चरणों में पूरी होगी।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1)
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2)
कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV)
मेडिकल परीक्षण (ME)

यह खबर भी पढ़ें:-Allahabad University में प्रोफेसर के 317 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स