
SBI Clerk Answer Key 2025
SBI: State Bank of India (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती परीक्षा 2025 के प्रीलिम्स चरण का सफल आयोजन कर लिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब उत्तर कुंजी (Answer Key) का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अपने अंकों का आकलन कर सकें। आधिकारिक आंसर-की जल्द ही बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि और शिफ्ट के अनुसार देख सकेंगे। इस साल SBI ने क्लर्क पदों के लिए 13,735 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसका आयोजन मार्च या अप्रैल 2025 में संभावित है।
यह खबर पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट
प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की मार्च 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है, हालांकि इस संबंध में बैंक द्वारा अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आंसर-की के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइ www.sbi.co.in पर जाना होगा।
उसके बाद वेबसाइट पर 'करियर' सेक्शन में जाकर 'Current Openings' पर क्लिक करें।
'SBI Clerk Prelims Answer Key 2025' से जुड़े लिंक को खोलें।
अपनी शिफ्ट के अनुसार आंसर-की देखने का विकल्प मिलेगा।
आंसर-की डाउनलोड कर अपने उत्तर मिलाएं।
प्रीलिम्स के बाद, कुल रिक्तियों के करीब 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे। इस परीक्षा में इन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एबिलिटी। मुख्य परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटे 40 मिनट होगी।
यह खबर पढ़ें:-क्या आईआईटी का नाम खराब कर रहे “IIT Baba” अभय सिंह?
Published on:
04 Mar 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
