1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI Vacancy 2025: एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई

SBI Vacancy: इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 29, 2025

SBI Vacancy 2025

SBI Vacancy 2025(AI Generated Image)

SBI Vacancy 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जिसका अंतिम दिन कल यानी 30 जून 2025 है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC Vacancy 2025: यूपीएससी ने 200 से ज्यादा पदों के लिए निकाली भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई, जानें अन्य जरुरी डिटेल्स

इतने पदों पर होनी है भर्ती

सामान्य वर्ग के लिए 1066 पद
अनुसूचित जाति के लिए 387 पद
अनुसूचित जनजाति के लिए 190 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 697 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 260 पद

क्षेत्र के अनुसार रिक्तियों की बात करें तो भोपाल सर्किल (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) के लिए 200 पद, चंडीगढ़ सर्किल (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा) के लिए 80 पद, लखनऊ सर्किल (उत्तर प्रदेश) के लिए 280 पद और नई दिल्ली सर्किल (दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) के लिए 30 पद निर्धारित हैं।

SBI Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आवेदक की जन्मतिथि 1 मई 1995 से पहले और 30 अप्रैल 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट का प्रावधान है। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Google के सीईओ Sundar Pichai ने इस कॉलेज से की है इंजीनियरिंग, नहीं मिल पाया था कंप्यूटर साइंस ब्रांच

SBI Recruitment 2025: वेतन और अन्य सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को शुरू में प्रति माह 48,480 रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही वेतन वृद्धि की प्रक्रिया क्रमशः तय की गई है। 7 वर्षों तक 2000 रुपये की वार्षिक वृद्धि के साथ 62,480 रुपये तक, फिर 2 वर्षों तक 2340 रुपये प्रतिवर्ष की वृद्धि और उसके बाद 7 वर्षों तक 2680 रुपये प्रतिवर्ष की वृद्धि के साथ अधिकतम 85,920 रुपये तक सैलरी पहुंच सकती है। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, शहर मुआवजा भत्ता, पेंशन, मेडिकल, भविष्य निधि और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- NIOS Class 10th Results 2025: जानें पिछले सालों में कब-कब जारी हुए एनआईओएस 10वीं रिजल्ट