
SRMJEEE 2021 result11
SRMJEEE 2021 result: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने आज यानि की 28 मई को एसआएमजेईईई (SRMJEEE 2021 result)के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मलित हुए थे वे लोग एसआएमजेईईई की ऑफिशिय़ल बेवसाइट srmist.edu.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि फेज-1 का एग्जाम 23 औऱ 24 मई को आयोजित किया गया था। जिसके नतीजों की घोषणा पहले 27 मई की जानी थी, लेकिन एक दिन लेट होने के बाद आज 28 मई को नतीजे जारी किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ने रैंक कार्ड भी रिजल्ट के साथ जारी किया है।
उम्मीदवारों को रैंक के आधार पर सीट उपलब्ध की जाएगी, साथ ही में च्वाइज फाइल्ड और बीटेक प्रोग्राम में सीट अलॉटमेंट के लिए कांउसलिंग की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार अपने नम्बरों से संतुष्ट नहीं है वो सेकेंड फेज परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को एसआरएम चेन्नई, एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी, एसआरएम यूनिवर्सिटी हरियाणामें एडमिशन मिल जाएगा। इनके लिए कॉमन काउसंलिंग फेज 2 परीक्षा ओवर होने के बाद ली जाएगी। एसआरएम फेज 2 परीक्षा 25 जुलाई और 26 जुलाई को ली जाएगी। 20 जुलाई से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 29 जुलाई तो नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
Published on:
28 May 2021 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
