Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC GD Constable Vacancy 2025: कांस्टेबल जीडी भर्ती में 14209 सीटों का हुआ इजाफा, जानें किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें बढ़ीं

SSC GD: शुरुआत में पुरुषों के लिए 35,612 और महिलाओं के लिए 3,869 पद निर्धारित थे, जो अब बढ़कर क्रमशः 48,320 और 5,370 हो गए हैं। अकेले सीआईएसएफ (CISF) में सबसे अधिक 9,426 पदों की वृद्धि दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Apr 22, 2025

SSC GD Constable Vacancy 2025

SSC GD Constable Vacancy 2025

SSC GD Constable Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत अब कुल 53,690 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पहले यह संख्या 39,481 थी, लेकिन विभिन्न सुरक्षा बलों से प्राप्त संशोधित डिटेल्स के आधार पर इसमें 14,209 पदों की बढ़ोतरी की गई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), असम राइफल्स, विशेष सुरक्षा बल (SSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल (जीडी), राइफलमैन और सिपाही के पद भरे जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Allahabad University में प्रोफेसर के 317 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

SSC GD Constable Total Seats: पुरुष, महिला और अलग-अलग श्रेणी में हुआ इजाफा

शुरुआत में पुरुषों के लिए 35,612 और महिलाओं के लिए 3,869 पद निर्धारित थे, जो अब बढ़कर क्रमशः 48,320 और 5,370 हो गए हैं। अकेले सीआईएसएफ (CISF) में सबसे अधिक 9,426 पदों की वृद्धि दर्ज की गई है, जहां अब कुल 16,571 रिक्तियां हैं, जबकि आवेदन शुरू होने के समय ये संख्या 7,145 थी।

SSC GD Constable Vacancy 2025: सबसे अधिक भर्तियां किन बलों में होंगी?

CISF: 16,571 पद
BSF: 16,371 पद
CRPF: 14,359 पद
ITBP: 3,468 पद
Assam Rifles (AR): 1,865 पद
SSB: 902 पद
SSF: 132 पद
NCB: 22 पद

SSC GD Vacancy: छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

इस वर्ष रिकॉर्ड 52,69,500 उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जबकि 2024 में यह संख्या 47,45,501 थी। एसएससी ने 4 से 9 मार्च 2025 के बीच आंसर-की पर आपत्तियां मांगी थीं, और अब उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की व रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगी।

यह खबर भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Daughter Marriage: केजरीवाल की बेटी और दामाद दोनों आईआईटियन, जानें कौन हैं संभव जैन और क्या करते हैं