
ssc mts admit card exam 2017,
ssc mts Admit card : एसएससी द्वारा अभ्यर्थियों को साफ़ शब्दों में परीक्षा केंद्र पर बरती जाने वाली सावधानियां प्रवेश पत्र और वेबसाइट पर अंकित कर रखी है
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है। मोबाइल फ़ोन, घडी, किसी भी प्रकार की किताब और नकल सामग्री प्रतिबंधित है।
अभ्यर्थी सिर्फ अपने साथ परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र और एक पहचान पत्र ले जा सकेंगे। अभ्यर्थी को पेपर हल करने से सम्बंधित रफ़ कार्य करने के लिए पेपर और पेन भी कंप्यूटर स्क्रीन के पास मिलेगा। इसके लिए विभाग खुद व्यवस्था करेगा।
अभ्यर्थियों को बेग सहित कीमती सामान साथ में ना लाने की सलाह विभाग द्वारा दी जाती है। अगर कोई भी बैग या सामान अभ्यर्थी अपने साथ लेकर आता है तो परीक्षा केंद्र के बाहर रखने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
एसएससी एमटीएस की एडमिट कार्ड के लिए यहाँ देखें : https://goo.gl/Xvjkqm
किसी भी प्रकार का संवेदनशील उपकरण या नक़ल सामग्री अभ्यर्थी के पास पाई जाती है तो अभ्यर्थी पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और एसएससी की किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए 3 वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को चयन आयोग द्वारा सलाह दी जाती है की किसी भी प्रकार का धातु आइटम शरीरी पर पहनकर नहीं आये और यह भी सलाह दी जाती है की अभ्यर्थी चप्पल या कोई खुला फुटवियर पहनकर आये।
एसएससी एमटीएस की भर्ती गैर तकनिकी है जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया 2016 में चालु की गई थी।
परीक्षा में प्रश्नपत्र का समय 90 मिनट का होगा
General Intelligence & Reasoning : 25
Numerical Aptitude : 25
General English : 25
General Awareness : 25
कुल 100 मार्क्स का पेपर होगा। दृष्टि बाधित अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर सावधानी बरतें और इस बात का जरुर ध्यान रखें की एडमिट कार्ड ज्यादा बार डाउनलोड नहीं करें अन्यथा इसे ब्लॉक कर दिया जायेगा। और फिर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
Updated on:
20 Sept 2017 12:01 pm
Published on:
20 Sept 2017 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
