5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC MTS Vacancy 2025: एमटीएस हवलदार भर्ती में सीटों का इजाफा, अब इतने सीटों पर होगा उम्मीदवारों का चयन

SSC MTS के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी स्तर की नौकरियों पर नियुक्ति होती है। जिसमें चपरासी, चौकीदार, माली, जमादार, गेटकीपर आदि पद शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Sep 10, 2025

SSC MTS Vacancy 2025

SSC MTS Vacancy 2025(Image-Freepik)

SSC MTS Vacancy 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 के तहत रिक्तियों की संख्या में बंपर बढ़ोतरी की है। अब तक जहां कुल 5464 पदों पर भर्ती प्रस्तावित थी, वहीं अब यह संख्या बढ़ाकर 8021 कर दी गई है। इससे अब और अधिक छात्रों का चयन इस भर्ती के लिए हो पाएगा।

SSC MTS Vacancy 2025: इन सीटों की हुई बढ़ोतरी


MTS पदों की रिक्तियां अब 4375 से बढ़ाकर 6810 कर दी गई हैं। वहीं, हवलदार पदों की संख्या को 1089 से बढ़ाकर 1211 किया गया है। कुल 6810 MTS पदों में 6078 पद उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है। जबकि 732 पद उन अभ्यर्थियों के लिए हैं जिनकी आयु 18 से 27 वर्ष तक है।

श्रेणीवार MTS वैकेंसी (18–25 वर्ष आयुवर्ग)

श्रेणीपदों की संख्या
सामान्य (UR)2859
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1486
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)596
अनुसूचित जाति (SC)665
अनुसूचित जनजाति (ST)472
भूतपूर्व सैनिक (ESM)554
दिव्यांग (PwD - विभिन्न श्रेणियां)197

SSC: किन पदों के लिए होती है MTS भर्ती?

MTS के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी स्तर की नौकरियों पर नियुक्ति होती है। जिसमें चपरासी, चौकीदार, माली, जमादार, गेटकीपर आदि पद शामिल है । हवलदार की नियुक्तियां केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में की जाती हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन जून 2025 में लिए गए थे। अब उम्मीदवारों को वैकेंसी में हुई इस वृद्धि से बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।