13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

St Stephen’s College ने एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की, 98.75% रही सर्वोच्च

St Stephen’s College ने एडमिशन की कट ऑफ जारी कर दी है। इस बार भी कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट 95 फीसदी से अधिक है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 12, 2018

delhi university,DU admissions,du admission cut off,du first cut off,ststephens edu,St. Stephen’s cut-off list,St. Stephen’s College,St. Stephen’s College stream wise cut-off list,St. Stephen's First Cut Off,

Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े तथा देश के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स में एक St Stephen’s College ने एडमिशन की कट ऑफ जारी कर दी है। इस बार भी कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट 95 फीसदी से अधिक है। कॉलेज में 10 कोर्सेज में 410 सीटें हैं जिनमें से 50 फीसदी यानि आधी सीटें क्रिस्चियन स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं जबकि बाकी सीटों पर मेरिट आधार पर एडमिशन होगा। St Stephen’s College मानव विज्ञान से जुड़े विषय, सांइस तथा कॉर्मस स्ट्रीम के लिए अलग से कट ऑफ लिस्ट जारी करता है।

ये भी पढ़ेः CPET JEE-2018: प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर तो मिलेगा सालाना 25 लाख का पैकेज

ये भी पढ़ेः JNU अब नेतागिरी नहीं, Engineering की पढ़ाई के लिए होगा प्रसिद्ध

कॉलेज द्वारा इस बार जारी की गई कट ऑफ लिस्ट में मानविकी विषयों में पिछले वर्ष के मुकाबले 0.25-1% की बढ़ोतरी हुई है जबकि साइंस स्ट्रीम में गत वर्ष के मुकाबले थोड़ी कटौती हुई है। St Stephen’s College द्वारा जारी सूचना के अनुसार Economics (Hons) में कॉमर्स विषय में सर्वाधिक कट ऑफ 98.75% रही है। इसके बाद Humanities में 98 फीसदी, Science में 97.5% कट ऑफ गई है। इसके साथ ही गणित में भी उनके 90% मार्क्स होने चाहिए।

English (Hons) में भी 98.5% की कट ऑफ गई है। जबकि साइंस विषय में 98% कट ऑफ रही है। हालांकि इसके बाद छात्रों को एप्टीट्यूड टेस्ट तथा इंटरव्यू भी देना होगा। इसमें 5% मार्क्स टेस्ट के, 10% इंटरव्यू के तथा 12th Class में आए मार्क्स के आधार पर शेष 80% मार्क्स दिए जाएंगे।

अन्य राज्यों के बोर्ड्स से भी आ रहे हैं आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए अब तक 58,000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस बार सबसे आवेदन करने वाले छात्रों में अधिकतर संख्या केरल, तेलंगाना, बिहार तथा उत्तरप्रदेश की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार CBSE बोर्ड के बाद सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले छात्र यूपी बोर्ड के है जिनकी संख्या 22,266 है जबकि बिहार से 7,573 छात्रों ने आवेदन किया है।