scriptSuccess Story: IAS बनने से पहले उड़ गई थी रातों की नींद, आखिर ऐसा क्या हुआ था टीना डाबी के साथ  | Success Story, IAS Tina Dabi, Tina Dabi Age, Tina Dabi Husband | Patrika News
शिक्षा

Success Story: IAS बनने से पहले उड़ गई थी रातों की नींद, आखिर ऐसा क्या हुआ था टीना डाबी के साथ 

Success Story Of Tina Dabi: पूरी मेहनत करने के बाद भी टीना डाबी को यकीन नहीं था कि वो यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर पाएंगी। लेकिन उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी किया।

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 02:22 pm

Shambhavi Shivani

Success Story
Tina Dabi Success Story: आईआईएस की परीक्षा पहले ही प्रयास में निकालना काफी टफ है। लेकिन कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने इस मुश्किल काम को भी कर दिखाया है। आईआईएस टीना डाबी भी इनमें से एक है। इन दिनों वे काफी चर्चा में हैं। दरअसल, टीना डाबी मैटरनिटी लीव पूरा करके काम पर वापस लौटी हैं। आइए, जानते हैं आईएएस टीना डाबी की कहानी।
टीना डाबी 2023 से मैटरनिटी लीव पर थीं। वहीं अब उनका लीव पूरा हो चुका है। सितंबर में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। काम पर लौटने के बाद उनका तबादला ईजीसी राजस्थान जयपुर (EGS Rajasthan) के पद पर किया गया। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर की जिला कलेक्टर थीं। 
यह भी पढ़ें
 

असंभव को संभव कर दिखाया, पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी, जानिए कैसे

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं टीना डाबी (IAS Tina Dabi Success Story) 

टीना डाबी सबसे चर्चित आईएएस (Most Famous IAS) की लिस्ट में शामिल हैं। पहले वे सोशल मीडिया पर काफी फेमस रहती थीं। उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहा जाता था। हालांकि, अब उन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। 
यह भी पढ़ें

  पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, बेटी ने 12वीं RBSE में किया टॉप, IAS बनने का है सपना 

वर्ष 2015 में क्रैक किया था यूपीएससी परीक्षा (UPSC CSE Exam) 

ऐसे तो हर परीक्षार्थी अपना बेस्ट देता है। लेकिन टीना डाबी को पूरी मेहनत करने के बाद भी यकीन नहीं था कि वो यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा पास कर पाएंगी। हर छात्र की तरह उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। रिजल्ट आने से पहले तक वो बहुत स्ट्रेस में थीं। लेकिन उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी किया। साल 2015 में टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सीएसई (Success Story) परीक्षा क्लियर कर लिया। 

LBSNAA में बेस्ट ट्रेनी का मिला था अवॉर्ड (Tina Dabi Success Story) 

यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद से ही टीना डाबी (Famous IAS Tina Dabi) चर्चा में आ गई थीं। वो सिर्फ 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर (IAS Officer) बन गई थीं, जिस वजह से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली। LBSNAA में आईएएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी मिला था। बता दें, आईएएस टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में महाप्रबंधक थे जबकि उनकी मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में अफसर के पद पर थीं। 

Hindi News/ Education News / Success Story: IAS बनने से पहले उड़ गई थी रातों की नींद, आखिर ऐसा क्या हुआ था टीना डाबी के साथ 

ट्रेंडिंग वीडियो