9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा वकीलों के साथ अब नहीं होगा अन्याय, Supreme Court ने तय की फीस, जानिए क्या है पूरा मामला 

Supreme Court: वकीलों के लिए एनरोलमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बार काउंसिल को कहा है कि वकीलों के एनरोलमेंट के लिए तय फीस से ज्यादा नहीं ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification

Supreme Court: वकीलों के लिए एनरोलमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बार काउंसिल को कहा है कि वकीलों के एनरोलमेंट के लिए तय फीस से ज्यादा नहीं ले सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि क्योंकि संसद ने नामांकन फीस शुल्क तय रखा है, इसलिए बार काउंसिल इसका उल्लंघन नहीं कर सकते। कोर्ट ने धारा 24 (1) (f) का हवाला देते हुए कहा कि वकीलों से तय शुल्क से अधिक नहीं लिया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट एक्ट 1961 की धारा-24 का हवाला देते हुए कहा कि इस एक्ट के तहत लॉ ग्रैजुएट्स के लिए वकील के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 650 रुपये की राशि तय है। इसे बढ़ाने के लिए संसद चाहे तो संशोधन करके इसे बढ़ा सकती है। एससी/एसटी के लिए यह राशि 125 रुपये है। हालांकि, आरोप लगे थे कि हर राज्य की बार काउंसिल रजिस्ट्रेशन के लिए मनमानी फीस ले रही थी। कहीं कहीं तो 15 से 45 हजार रुपये तक फीस लिए जा रहे थे।  

यह भी पढ़ें- ट्रेनी आईएएस Pooja Khedkar की नौकरी खत्म, भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS, यूपीएससी ने लिया बड़ा एक्शन

कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा (Supreme Court)

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि नामांकन के लिए पूर्व शर्त के रूप में अत्यधिक शुल्क वसूलना, विशेष रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों के लिए, उनके पेशे को आगे बढ़ाने में बाधाएं पैदा करता है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास कोई विकल्प नहीं बचता और उन्हें काउंसिल की ओर से मजबूर किया जाता है। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का आरोप है कि ओडिशा में पंजीकरण शुल्क 42,100 रुपये, गुजरात में 25,000 रुपये, उत्तराखंड में 23,650 रुपये, झारखंड में 21,460 रुपये और केरल में 20,050 रुपये लिए जा रहे हैं। याचिका में कहा गया कि इतने अधिक शुल्क के कारण उन युवाओं को वकील बनने से वंचित होना पड़ता है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

यह भी पढ़ें- छात्रों को लगा झटका! SSC की 3 बड़ी भर्ती हुई रद्द, देखें

किस मामले पर हो रही थी सुनवाई

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकीलगौरव कुमारने राज्य बार काउंसिल की ओर से लगाए जाने वाले अलग अलग नामांकन शुल्‍क को लेकर याचिका दायर की थी। वहीं अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है।