11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनी आईएएस Pooja Khedkar की नौकरी खत्म, भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS, यूपीएससी ने लिया बड़ा एक्शन 

Pooja Khedkar: यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी है। इसके अलावा उन पर भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pooja Khedkar

Pooja Khedkar: यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी है। इसके अलावा उन पर भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है। यूपीएससी ने इस बाबत नोटिस भी जारी किया। खेडकर के तमाम दस्तावेजों की जांच के आधार पर यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया है।

यूपीएससी ने X पर दी जानकारी (UPSC)

यूपीएससी ने X के माध्यम से पूजा खेडकर की नौकरी खत्म करने की जानकारी दी। जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी ने कहा कि आयोग पूजा खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी है। साथ ही वे भविष्य में किसी भी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगी।

यह भी पढ़ें- Bad news: छात्रों को लगा झटका! SSC की 3 बड़ी भर्ती हुई रद्द, देखें

आयोग ने पहले ही दिए थे संकेत (Pooja Khedkar)

हाल ही में यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आयोग ने पहले ही इस तरह की कार्रवाई के संकेत दिए थे। यूपीएससी ने पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। खबरों की मानें तो पूजा खेडकर के मामले में यूपीएससी ने पिछले 15 सालों के डाटा की समीक्षा की। पूजा खेडकर का मामला इकलौता ऐसा है, जिसमें ये पता नहीं लगाया जा सका कि उन्होंने कितनी बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार उन्होंने न सिर्फ अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया था। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए यूपीएससी एसओपी और मजबूत करने की तैयारी कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग