17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय पीने के शौकीन हैं, तो टी इंडस्ट्री में बना सकते हैं शानदार कॅरियर

टी इंडस्ट्री में सफल कॅरियर सेट करना चाहते हैं तो टी मैनेजमेंट संबंधी कोर्स करना जरूरी है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 27, 2018

Tea Industry

Tea Industry

टी इंडस्ट्री में सफल कॅरियर सेट करना चाहते हैं तो टी मैनेजमेंट संबंधी कोर्स करना जरूरी है। हाल ही यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से इस पीजी कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कोर्स के माध्यम से टी प्लान्टेशन एवं मैनेजमेंट संबंधी कौशल विकसित कर सकते हैं। इसके अलावा टी ब्रोकर एवं फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में भी कॅरियर सेट किया जा सकता है। इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में अभ्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : DU ने जारी की दसवीं कट ऑफ लिस्ट, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलेगा एडमिशन

एक साल का कोर्स
इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष की है। इसमें छह-छह महीने के दो सेमिस्टर होंगे। कोर्स के बाद प्लेसमेंट प्रोग्राम्स भी चलाया जाता है, इससे नौकरी में आसानी रहेगी। कुछ 46 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 39 सीटें भारतीय छात्रों के लिए, 2 सीटें सार्क देशों के छात्रों के लिए, 5 सीटें सार्क देशों के अलावा अन्य विदेशी अभ्यर्थियों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें : AIIMS भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, चिकित्सा को मिशन की तरह की लें डाक्टर

यह है योग्यता
कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पास यूनिवर्सिटी ऑफ बंगाल से किसी भी संकाय की स्नातक डिग्री या अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। एक जून, 2018 को 25 साल पूरे कर चुके आवेदकों को वरीयता मिलेगी।

यह भी पढ़ें : जोधपुर AIIMS ने पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए

कैसे करें आवेदन
स्वयं का पता लिखा हुआ एक लिफाफा द रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बेंगॉल, पी.ओ. नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, राजा राममोहनपुर, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग-734013, वेस्ट बंगाल पर पोस्ट करके आवेदन पत्र मंगवाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ISRO विदेशी छात्रों को 15 जनवरी से देगा प्रशिक्षण

एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन
यूनिवर्सिटी की ओर से 50 अंकों की लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। www.nbu.ac.in पर अधिक जानकारी प्राप्त करें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग