
Tea Industry
टी इंडस्ट्री में सफल कॅरियर सेट करना चाहते हैं तो टी मैनेजमेंट संबंधी कोर्स करना जरूरी है। हाल ही यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से इस पीजी कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कोर्स के माध्यम से टी प्लान्टेशन एवं मैनेजमेंट संबंधी कौशल विकसित कर सकते हैं। इसके अलावा टी ब्रोकर एवं फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में भी कॅरियर सेट किया जा सकता है। इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में अभ्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी।
एक साल का कोर्स
इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष की है। इसमें छह-छह महीने के दो सेमिस्टर होंगे। कोर्स के बाद प्लेसमेंट प्रोग्राम्स भी चलाया जाता है, इससे नौकरी में आसानी रहेगी। कुछ 46 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 39 सीटें भारतीय छात्रों के लिए, 2 सीटें सार्क देशों के छात्रों के लिए, 5 सीटें सार्क देशों के अलावा अन्य विदेशी अभ्यर्थियों के लिए हैं।
यह है योग्यता
कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पास यूनिवर्सिटी ऑफ बंगाल से किसी भी संकाय की स्नातक डिग्री या अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। एक जून, 2018 को 25 साल पूरे कर चुके आवेदकों को वरीयता मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
स्वयं का पता लिखा हुआ एक लिफाफा द रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बेंगॉल, पी.ओ. नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, राजा राममोहनपुर, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग-734013, वेस्ट बंगाल पर पोस्ट करके आवेदन पत्र मंगवाए जा सकते हैं।
एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन
यूनिवर्सिटी की ओर से 50 अंकों की लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। www.nbu.ac.in पर अधिक जानकारी प्राप्त करें।
Published on:
27 Aug 2018 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
