
NEET PG: मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है। 23 जून को नीट पीजी परीक्षा होने वाली थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। अब नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त होगी। NBEMS ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस बार नीट पीजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को बेसब्री से परीक्षा का इंतजार है। वहीं परीक्षा से ठीक पहले कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। आइए, जानते हैं ये कौन से बदलाव हैं-
नीट पीजी 2024 परीक्षा में पेपर लीक से बचने के लिए NBEMS नीट पीजी को लेकर काफी सख्ती बरतने जा रहा है। वहीं इस केंद्र सरकार की निगरानी में परीक्षा होगी। नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं। परीक्षा के 15 दिन के बाद इसकी काउंसलिंग भी शुरू हो सकती है।
बता दें, नीट पीजी परीक्षा NBEMS द्वारा आयोजित की जाती है। वहीं अब नीट पीजी परीक्षा गृह मंत्रालय की निगरानी में आयोजित की जाएगी। पेपर लीक की घटनाओं से बचने के लिए परीक्षा के 2 घंटे पहले प्रश्न पत्र तैयार होंगे। सरकार और NBEMS का कहना है कि उनकी पूरी कोशिश है कि इस परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी।
बताया जा रहा है कि इस साल नीट पीजी परीक्षा में कई बदलाव किए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं कि ये कौन से बदलाव हैं-
Published on:
07 Jul 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
