11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्कूल में तीन छात्रों पर हैं दो शिक्षक

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के स्कूलों में भी छात्रों की संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षकों की संख्या कम होना आम बात है, लेकिन.....

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 15, 2018

Right to Education,RTE,Education,govt school,education news in hindi,

Govt School Uttarakhand

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के स्कूलों में भी छात्रों की संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षकों की संख्या कम होना आम बात है, लेकिन राज्य के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में केवल तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक तैनात होने की खबर सामने आई है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग की टीमों ने प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र रामपुर, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र अगस्त्यमुनि तथा प्राथमिक विद्यालय बनियाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया तो यह बात सामने आई।

यह भी पढ़ें : शॉर्ट्स, चप्पल पहनकर कमरों से बाहर नहीं आ सकते छात्र : AMU Advisory

इस दौरान टीम ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिले में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां बच्चों की संख्या अधिक है और वहां पर एक ही शिक्षक को तैनात किया गया है। जबकि कई ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्र संख्या काफी कम है और वहां दो-दो शिक्षकों को रखा गया है। ऐसी ही स्थिति प्राथमिक विद्यालय रामपुर की है, जहां दो शिक्षक तैनात हैं और छात्रों की संख्या महज तीन है। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय बेडूबगड में भी छात्र संख्या मात्र तीन है।

यह भी पढ़ें : 12 नौकरों के साथ पढ़ेगी भारतीय अरबपति की बेटी

वहीं प्राथमिक विद्यालय अगस्त्यमुनि में 36 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें 25 छात्र विद्यालय में उपस्थित थे। आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि जिन स्कूलों की छात्र संख्या अधिक है, वहां पर दो से तीन अध्यापकों की तैनाती जरूरी है और जहां गिनती शून्य के समान है, वहां एक छात्र से काम चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का रख-रखाव भी होना जरूरी है। साथ ही जिन स्थानों पर भोजन बनाया जा रहा है, वहां पर सुव्यवस्थित ढंग से खाना पकाया जाना चाहिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि और सीआरसी विक्रम सिंह झिंक्वाण भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : साइंस में रुचि रखते हैं, तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी से करें बायो-इन्फॉर्मेटिक्स