scriptइस स्कूल में तीन छात्रों पर हैं दो शिक्षक | This school of Uttarakhand has 2 teachers on 3 students | Patrika News
शिक्षा

इस स्कूल में तीन छात्रों पर हैं दो शिक्षक

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के स्कूलों में भी छात्रों की संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षकों की संख्या कम होना आम बात है, लेकिन…..

Sep 15, 2018 / 11:07 am

जमील खान

Right to Education,RTE,Education,govt school,education news in hindi,

Govt School Uttarakhand

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के स्कूलों में भी छात्रों की संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षकों की संख्या कम होना आम बात है, लेकिन राज्य के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में केवल तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक तैनात होने की खबर सामने आई है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग की टीमों ने प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र रामपुर, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र अगस्त्यमुनि तथा प्राथमिक विद्यालय बनियाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया तो यह बात सामने आई।

शॉर्ट्स, चप्पल पहनकर कमरों से बाहर नहीं आ सकते छात्र : AMU Advisory

इस दौरान टीम ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिले में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां बच्चों की संख्या अधिक है और वहां पर एक ही शिक्षक को तैनात किया गया है। जबकि कई ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्र संख्या काफी कम है और वहां दो-दो शिक्षकों को रखा गया है। ऐसी ही स्थिति प्राथमिक विद्यालय रामपुर की है, जहां दो शिक्षक तैनात हैं और छात्रों की संख्या महज तीन है। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय बेडूबगड में भी छात्र संख्या मात्र तीन है।

12 नौकरों के साथ पढ़ेगी भारतीय अरबपति की बेटी

वहीं प्राथमिक विद्यालय अगस्त्यमुनि में 36 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें 25 छात्र विद्यालय में उपस्थित थे। आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि जिन स्कूलों की छात्र संख्या अधिक है, वहां पर दो से तीन अध्यापकों की तैनाती जरूरी है और जहां गिनती शून्य के समान है, वहां एक छात्र से काम चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का रख-रखाव भी होना जरूरी है। साथ ही जिन स्थानों पर भोजन बनाया जा रहा है, वहां पर सुव्यवस्थित ढंग से खाना पकाया जाना चाहिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि और सीआरसी विक्रम सिंह झिंक्वाण भी मौजूद थे।

Home / Education News / इस स्कूल में तीन छात्रों पर हैं दो शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो