99 पर्सेंटाइल पर किन एनआईटी में लें दाखिला (Top NIT Colleges)
जेईई मेन ने सत्र 1 की परीक्षा का परिणाम जारी किया है। अभी सत्र 2 की परीक्षा बाकी है। दोनों सत्रों को मिलाकर उम्दा प्रदर्शन करने वाले 2.5 लाख कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस के लिए चुना जाएगा। वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें 99 पर्सेंटाइल से अधिक है, उन्हें देश के शीर्ष NIT संस्थान जैसे कि तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरुक्षेत्र जैसे एनआईटी और ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचे में दाखिल मिल सकता है।
पटना आईआईटी में भी ले सकते हैं दाखिला
वहीं ऐसे छात्र जिन्होंने 99 से 98 पर्सेंटाइल हासिल किया है वे टॉप 10 NIT में दाखिला लेने के अलावा टॉप 10-20 NIT एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ के कोर ब्रांच में भी दाखिला ले सकते हैं। इन NIT में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल है। 98- 96 पर्सेंटाइल स्कोर होने पर टॉप 20 NIT की कोर ब्रांच के अलावा अन्य ब्रांच एवं अन्य NIT जैसे कि पटना, रायपुर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ में प्रवेश मिल सकता है।