
Cabinet of India
आंध्र प्रदेश के तिरुपति और ओडिशा के बेहरामपुर में 3074 करोड़ रुपए की लागत से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान (IISER) के स्थायी परिसरों की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक के बाद विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि आंध्र प्रदेश के पैकेज में तिरुपति में इस संस्थान को खोले जाने की बात कही गई थी और 2015 के बजट में बेहरामपुर में यह संस्थान खोले जाने का प्रावधान किया गया था।
प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक संस्थान में 1875 स्टुडेंट्स अध्ययन करेंगे और इन दोनों संस्थाओं का स्थायी परिसर बनाया जाएगा। दोनों राज्यों ने इसके लिए जमीन दे दी है। इनमें तिरुपति के आईआईएसईआर के लिए 1491 करोड़ और बेहरामपुर आईआईएसईआर के लिए 1582 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये दोनों संस्थान 2021 दिसंबर तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे और इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी एवं समन्वित पीएचडी की भी पढ़ाई होगी।
Published on:
10 Oct 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
