
UGC NET 2018
UGCNETadmit card 2018 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) सोमवार को national eligibility test (NET) examination के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जो उम्मीदवार 9 से 23 दिसंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। NET examination का परिणाम 10 जनवरी, 2019 को जारी होगा।
UGC NET admit card 2018 : इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
-आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in खोलें
-‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें
-नई विंडो खुलने पर आवेदन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें
-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
UGC NET 2018 : नवीन परीक्षा पैटर्न
इस साल से एनटीए परीक्षा का आयोजन कराएगा। साथ ही, 3 पेपर्स की जगह दो ही पेपर होंगे-पेपर 1 और पेपर 2।
-पेपर 1 : यह 100 अंकों का होगा और इसमें 50 उद्देश्य प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और सामान्य प्रकृति के होंगे। इनके जरिए उम्मीदवारों के शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का परीक्षण होगा। प्रश्न पत्र एक घंटे का होगा। (सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक)
-यह 100 अंकों का होगा और इसमे 100 उद्देश्य प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और उम्मीदवार की ओर से भरे गए विषय पर आधारित होंगे। प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा। (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक)
UGC NET 2018 : जरुरी तारीखें
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 19 नवंबर, 2018
-परीक्षा तिथि : 9 से 23 दिसंबर, 2018
-परिणाम : 10 जनवरी, 2019
Published on:
18 Nov 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
