11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GAIL ने ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, आईटीआई उम्मीदवारों के लिए निकाली बंपर भर्ती

GAIL (India) Limited ने योग्य उम्मीदवारों से Junior Engineer, Junior Chemist, Technician, Foreman, Junior Superintendent, Accounts Assistant, Marketing Assistant, HR Assistant and Stores & Purchase Assistant posts पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
GAIL Recruitment

GAIL (India) Limited

GAIL (India) Limited ने योग्य उम्मीदवारों से Junior Engineer, Junior Chemist, Technician, Foreman, Junior Superintendent, Accounts Assistant, Marketing Assistant, HR Assistant and Stores & Purchase Assistant posts पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए अनुभवी उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। GAIL (India) Limited ने देशभर में स्थित अपने कार्यस्थलों के लिए यह वेकेंसी निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।

official website : gailonline.com

GAIL (India) Limited की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों ने स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्रिया यूजीसी से मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी/भारतीय डीम्ड विश्वविद्यालयों से हासिल की हों। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, जहां भी लागू हो, उसे संबंधित State Board of Technical Education से मान्यता मिली हो।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और/या ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित जानकारी अच्छे से पढ़ लें। परीक्षा नई दिल्ली एनसीआर, भोपाल, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।