scriptUGC NET June 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरा शेड्यूल यहां से करें चेक | UGC NET June 2021 Exam Schedule And Registration Process | Patrika News

UGC NET June 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरा शेड्यूल यहां से करें चेक

Published: Aug 11, 2021 03:21:34 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

UGC NET June 2021: यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा।

UGC NET-JRF
UGC NET June 2021: यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा को जून 2021 सेशन के साथ जोड़ दिया है। अब दिसंबर 2020 और जून 2021 दोनों सेशन की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएगी।

Check Here Exam Schedule: https://ugcnet.nta.nic.in/webinfo/File/GetFile?FileId=64&LangId=P

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 10 अगस्त 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 सितंबर 2021

आवेदन पत्र में सुधार की तिथि – 7 सितंबर से 12 सितंबर 2021
परीक्षा की तिथि – 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर

UGC NET June 2021 Exam Date
यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट सुबह 09 बजे से 12 बजे तक और शाम 03 बजे से 06 बजे तक लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

जेईई मेन सेशन 4 के लिए NTA ने फिर खोली Application Window, ऐसे करें आवेदन

UGC NET 2021 Eligibility
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना जरुरी है। इस वर्ष जेआरएफ के लिए 31 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र माने गए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें

साल में 2 बार हो सकता है नीट का एग्जाम

UGC NET June 2021 Exam Pattern
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं। सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है और परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होती है। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती। दोनों प्रश्न पत्रों में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालों में सहायक प्रोफेसर या फिर जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों के लिए आवेदन के पात्र होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो