Rajasthan University ने बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स के दूसरे और तीसरे वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने कुल चार कोर्स के नतीजों की घोषणा की। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in या result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले बीए, बीएससी, बी डिजाइन, बीवीए और बीपीए जैसे कई अन्य कोर्सों के भी परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि आगे आने वाले परिणामों की जानकारी मिलती रहे।
10 जून को घोषित किए गए अन्य सेमेस्टर परिणाम
बी डिजाइन (फैशन, इंटीरियर, जूलरी डिजाइन) सेमेस्टर 1
बीपीए (सितार, कथक डांस, तबला, वोकल) सेमेस्टर 1
बीवीए (एप्लाइड आर्ट्स) सेमेस्टर 1
पहले जारी किए जा चुके बीए कोर्सेज के परिणाम
बीए हिंदी, इंग्लिश, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी और फिलॉसफी सेमेस्टर 1 व 3 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं।
रिजल्ट के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "Result" या "Examination" सेक्शन पर क्लिक करें।
अपना कोर्स और सेमेस्टर सिलेक्ट करें।
रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
'Submit' पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Published on:
13 Jun 2025 03:27 pm