
UP Board Result 2023
UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। इसके साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी पूरा हो चुका है। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का अब इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इस महीने के अंत तक यानी अप्रैल महीने के आखिरी तक रिलीज हो सकते हैं। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 3 और 4 मार्च को खत्म हो गई थी। इस लिहाज से रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। इस साल बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी शामिल रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट के इंतजार कर रहे परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर UPMSP Board Result ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) रिजल्ट कैसे चेक करें ?
1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
2. अब यहां 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट कर दें।
4. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।
5. यूपीएमएसपी परिणाम (UPMSP 12th Result 2022) स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड ने 18 मार्च, 2023 को कक्षा 10 और 12 के लिए इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा कुल 143933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। मूल्यांकन टीम की तरफ से लगभग 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा जाएगी। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक 23 मार्च तक 16720732 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जा चुका है। परीक्षाओं के लिए 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
यह भी पढ़ें- सीआरपीएफ कांस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Published on:
06 Apr 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
