UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लाने की तैयारी में है। प्रदेश भर में होमगार्ड के लगभग 44,000 पदों के लिए सरकार भर्ती निकालने जा रही है। खबरों के अनुसार, इस भर्ती के लिए मंजूरी मिल चुकी है और विभागीय स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब इस बात की खबर है और उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू हो सकती है। इस भर्ती के माध्यम से हजारों युवा को नौकरी मिलने जा रही है। भर्ती के लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।
यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए युवाओं का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और इंटरव्यू शामिल है।
लिखित परीक्षा– जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता (रीजनिंग) जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)– लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा।
इंटरव्यू- इन दो चरणों के बाद अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। पूरा चयन प्रोसेस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
जुलाई 2025: भर्ती विज्ञापन जारी
जुलाई-अगस्त 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सितंबर 2025: लिखित परीक्षा
अक्टूबर 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
नवंबर 2025: इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
दिसंबर 2025: अंतिम चयन सूची का प्रकाशन
यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय के भीतर आवेदन करना होगा। जिसके लिए डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किये जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ सकती है।
हाईस्कूल/10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र
फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो
Published on:
22 Jun 2025 06:20 pm