
Student Studying In Madarsa(AI Generated Image)
UP Madarsa Board Result 2025: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मौलवी(सेकेंडरी अरबी), मुंशी(सेकेंडरी फ़ारसी), आलिम(सीनियर सेकेंडरी अरबी/फ़ारसी), कलिम और फाजिल परीक्षाओं का परिणाम आज जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 87.66% रहा है। मुंशी और मौलवी (सेकेंडरी स्तर) में 85.07% छात्र सफल हुए। वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा में 94.62% परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की।
इस साल की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी 2025 के बीच कराई गई थीं। पूरे राज्य में 439 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लगभग 89,000 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, हालांकि इनमें से करीब 20,000 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। नकल रोकने के लिए 150 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।
मीडिया से मदरसा बोर्ड परिषद के रजिस्ट्रार श्री आर.पी. सिंह ने जानकारी दी कि इस बार की परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही। उनके अनुसार, अब छात्र अपने स्कोर के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'Results 2025' का विकल्प चुनें।
परीक्षा वर्ष, कक्षा (जैसे Maulvi, Munshi, Alim, Fazil) और रोल नंबर दर्ज करें।
'Submit' पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
Published on:
23 May 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
