
UP TET 2021
Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021 Exam Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) का नोटिफिकेशन और टाइम टेबल जारी कर दिया है। यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। यूपी में टीचर की नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवार तय समय तक या इससे पहले अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन से पहले जारी किए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें-
https://www.sarkariresults.org.in/wp-content/uploads/2021/09/UPTET-schedule-2021.pdf
7 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
बेसिक एजुकेशन स्पेशल सेक्रेटरी आर.वी. सिंह ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर, 2021 से शुरू होंगे और योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर रखी गई है।
एग्जाम शेड्यूल
नोटिस के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन 04 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू होगी। प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियों के लिए यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, यूपीटेट के परिणाम 28 दिसंबर 2021 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा:—
इस साल यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग 2:30 बजे से 05 बजे तक होगी। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट 30 नवंबर तक ईआरए के ऑफिस पहुंच जाएंगे।
Read More: एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड:—
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 17 नवंबर को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने की संभावना है। यूपीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 17 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Published on:
28 Sept 2021 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
