16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC CSE 2024 Marks: यूपीएससी सीएसई परीक्षा में Shakti Dubey को मिले कुल 1043 अंक, कैसे देखें अन्य टॉपर्स के अंक…जानिए

UPSC CSE 2024 Marks: यूपीएससी ने सभी सफल उम्मीदवारों के मार्क्स सार्वजनिक कर दिए हैं। इस साल की टॉपर शक्ति दुबे ने कुल 1043 अंक हासिल किए हैं। आइए, अन्य टॉपर्स के मार्क्स देखें- 

2 min read
Google source verification
UPSC CSE 2024 Marks

UPSC CSE 2024 Marks: यूपीएससी ने सभी सफल उम्मीदवारों के मार्क्स सार्वजनिक कर दिए हैं। इस साल की टॉपरशक्ति दुबेने कुल 1043 अंक हासिल किए हैं। शक्ति दुबेने कुल अंक 1043 हासिल किए हैं। वहीं उन्हें मेन्स परीक्षा में 843 और इंटरव्यू में 200 अंक मिले। दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल रही हैं। गोयल ने कुल 1038 अंक (851 मेन्स + 187 इंटरव्यू) प्राप्त किए हैं। आइए, अन्य टॉपर्स के मार्क्स देखें-

कहां देखें अपना परिणाम (UPSC CSE Result)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब यूपीएससी ने सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स भी जारी कर दिए। सभी चयनित अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक कर दिए गए हैं। अपना मार्क्स देखने के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें- UP Nursing Staff Recruitment 2025: UP में नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर भर्ती, कैसे होगा सेलेक्शन

तीसरे स्थान वाले कैंडिडेट्स का मार्क्स 

यूपीएससी सीएसई परीक्षा में तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे हैं जिन्होंने कुल 1038 अंक हासिल किए हैं। अर्चित ने मेन्स में 848 और इंटरव्यू में 190 अंक शामिल किए हैं। चौथी रैंक हासिल करने वाली शाह मार्गी चिराग ने कुल 1035 अंक हासिल किए हैं, जिनमें से 210 इंटरव्यू में और 825 लिखित परीक्षा में आए हैं। 

यह भी पढ़ें- UP BEd JEE 2025: अभी तक यूपी बीएड परीक्षा के लिए नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, यहां देखें प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स

कैसे देखें अन्य टॉपर्स के अंक 

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां एक पीडीएफ खुलेगा, इसे डाउनलोड कर लें 
  • इसमें अपना नाम और रोल नंबर खोजें 

कैसा रहा इस बार का कटऑफ (UPSC CSE 2024 Cut Off)


इस बार यूपीएससी जनरल कैटेगरी का कटऑफ प्रीलिम्स में 87.98, मेन्स में 729 और फाइनल में 947 अंक रहा। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 85.92, ओबीसी 87.28, एससी 79.03, और एसटी 74.23 रहा। वहीं मेन्स परीक्षा में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 696, ओबीसी 702, एससी 685 और एसटी वर्ग का कटऑफ 684 अंक रहा।