
UPSC CSE 2025
UPSC: केंद्र सरकार ने हाल ही में जारी एक नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी आयु और आरक्षण से जुड़े दावों के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज़ अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा किया जाता है। पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ये डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया आवेदन के समय ही पूरी करनी होगी।
यह खबर भी पढ़ें:-Quiz: क्या आप जानते हैं संविधान से जुड़े इस 5 आसान सवाल के जवाब?
यह फैसला पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के विवाद के बाद लिया गया है। पूजा पर आरोप था कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांगता कोटे का लाभ उठाकर धोखाधड़ी की और सरकारी सेवा में चयन सुनिश्चित किया। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को नकार दिया है।
मिनिस्ट्री ऑफ पर्सोनेल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान जन्म तिथि, जाति, PwBD (विकलांगता), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), भूतपूर्व सैनिक, शैक्षणिक योग्यता, सेवा वरीयता आदि से जुड़े डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ऐसा न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
यूपीएससी ने यह घोषणा की है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। इस साल कुल 979 रिक्तियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें से 38 रिक्तियां बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के लिए आरक्षित की गई हैं। इन 38 रिक्तियों में दृष्टिहीनता और कमजोर दृष्टि के लिए 12 रिक्तियां, बधिरता और कम सुनने वालों के लिए 7 रिक्तियां, लोकोमोटर विकलांगता के लिए 10 रिक्तियां, और मल्टीपल डिसएबिलिटी (संयुक्त विकलांगता) के लिए 9 रिक्तियां शामिल है।
Published on:
25 Jan 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
