14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 400 से अधिक सीटों के लिए निकली है वैकेंसी

UPSC: हर पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, एमबीबीएस या पद के अनुसार उपयुक्त डिग्री होनी चाहिए।

भारत

Anurag Animesh

Jun 14, 2025

UPSC Recruitment 2025
UPSC

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। जिन उम्मीदवारों का सपना केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित सेवाओं में काम करने का है, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है। आयोग द्वारा कुल 462 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल), मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर और जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट जैसे पद शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Results 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम

UPSC Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया


इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 14 जून 2025 से 3 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

UPSC VACANCY 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


हर पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, एमबीबीएस या पद के अनुसार उपयुक्त डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा भी पद के अनुसार तय है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का वेटेज 75 प्रतिशत और इंटरव्यू का वेटेज 25 प्रतिशत रहेगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC: इतना लगेगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 25 रुपया शुल्क देना होगा। जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-युवाओं के लिए LIC में काम करने का शानदार मौका, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती