23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC छात्रों ने लगाए Avadh Ojha पर गंभीर आरोप, कहा-शिक्षक नहीं गुंडा हैं 

Avadh Ojha Viral Video: सोशल मीडिया पर छात्रों के कई वीडियो सामने आए, जिसमें वे अवध ओझा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक छात्र ने तो अवध ओझा को गुंडा तक बता दिया।

2 min read
Google source verification
Avadh Ojha

Avadh Ojha Viral Video: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे ने छात्रों को इकट्ठा होकर आवाज बुलंद करने का मौका दिया है। छात्र कोचिंग संस्थान के साथ साथ शिक्षकों के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस दौरान जो एक शिक्षक का नाम काफी सुनने को मिल रहा है, वो है अवध ओझा। अवध ओझा को लेकर छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

अवध ओझा को बताया गुंडा (Avadh Ojha)

सोशल मीडिया पर छात्रों के कई वीडियो सामने आए, जिसमें वे अवध ओझा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक छात्र ने तो अवध ओझा को गुंडा तक बता दिया। छात्रा ने बताया कि उन्होंने नेक्स्ट आईएएस में अवध ओझा का क्लास किया है। छात्रा कहती हैं कि सर इतिहास नहीं पढ़ाते, बस आकर चार प्वॉइंट्स लिखा देते हैं। इसके साथ अनुचित कपड़े और व्यवहार को लेकर छात्रा ने ओझा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

यह भी पढ़ें- शिक्षकों के बाद अब छात्रों के बदले स्कूल आ रहे हैं AI Robot, क्या है ये अजब-गजब मामला, जानकर दंग रह जाएंगे

ऑनलाइन क्लास की बताई हकीकत (Viral Video)


छात्रा ने आगे कहा कि ऑनलाइन आकर शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं बस ज्ञान की बात करते हैं। दो चार ज्ञान की बात करने से छात्रों को लगता है कि हां ये तो सही बोल रहे हैं। वहीं शिक्षक इस तरह बच्चों को उलझाए रखते हैं और समय पर सिलेबस पूरा नहीं करते।

यह भी पढ़ें-शिक्षा विभाग का आदेश! अब सरकारी स्कूलों में दिया जाएगा रिवीजन पर ध्यान

जिन छात्रों ने कभी किताबें नहीं खोली, उन्हें पसंद होगी ऐसी बातें

वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि जिन बच्चों ने आजतक किताबें नहीं खोली हैं, उन पर ही इनका प्रभाव होगा। ऐसे शिक्षक जो कट्टा चलाने की बात करते हैं, उनकी हमारे सामने कोई क्रेडेबिलिटी नहीं है। ऐसे शिक्षक उन्हीं बच्चों को प्रभावित कर सकते हैं, जिन्होंने आजतक किताबें नहीं खोली।

अवध ओझा कितनी लेते हैं फीस (Avadh Ojha Classes Fees)

यूपीएससी की तैयारी कराने वाले शिक्षकों में से सबसे अधिक फ़ज़ीहत अवध ओझा की हो रही है। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े आपत्तिजनक मीम्स डाले जा रहे हैं। वहीं छात्र उनके लिए अपमानजनक बातें कह रहे हैं। कोई उन्हें ‘गुंडा’ बता रहा है तो कोई उन्हें ‘बोझा’ कह रहा है। अवध ओझा ने राव आईएएस जैसे कई कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का काम किया है। लेकिन हाल के सालों में उनका नाम अवध ओझा क्लासेज से जोड़कर देखा जाता है।

अवध ओझा क्लासेस की आधिकारिक वेबसाइट avadhojhaclasses.com पर UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में 80,000 रुपये (GST के साथ) और ऑफ लाइन मोड में 1,20,000 रुपये दी गई है। यह कोर्स यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की जनरल स्टडीज पेपर की तैयारी कराने के लिए है। वहीं टेस्ट सीरीज की फीस 7999 रुपये है।