
Uttarakhand Board exams 2021: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री के मुताबिक 1 जून को कोविड-9 की समीक्षा के बाद 12वीं परीक्षा के मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
Uttarakhand Board exams 2021: पहले से तय योजना के मुताबिक कक्षा 10 और 12 के लिए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) की परीक्षा पहले 04 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी। अब उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित निर्णय कोविड—19 के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया है।
उत्तराखंड बोर्ड स्थिति अनुकूल होने पर कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल नए सिरे से तय करेगा। कक्षा 10वीं के वे छात्र जो उत्सुक हैं और बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें भी कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं होने पर पेपर लिखने का मौका दिया जाएगा।
Uttarakhand Board exams 2021: उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 1.48 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जबकि परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.23 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
Web Title: Uttarakhand Board exams 2021: 10th board exams cancelled 12th exams after june 1
Updated on:
18 Apr 2021 02:23 pm
Published on:
18 Apr 2021 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
