
Drishti IAS: दिल्ली कोचिंग हादसे (Delhi Coaching Accident) के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई कोचिंग इस्टीट्यूट को सील कर दिया गया। इसमें से एक आईएएस के लिए मशहूर कोचिंग संस्थान दृष्टि भी है। वर्ष 1999 में विकास दिव्यकीर्ति द्वारा स्थापित ये संस्थान सिविल सेवा की तैयारी कराने के लिए देश भर में जाना जाता है। यह संस्थान कई ऑनलाइन कोर्सेज भी ऑफर करता है। यहां प्रोफेशनल शिक्षक क्लास लेते हैं और साथ ही छात्रों को अध्ययन सामाग्री भी दी जाती है। आइए, जानते हैं दृष्टि कोचिंग सेंटर की फीस कितनी है। यहां के एक साल के कोर्स के लिए छात्रों को कितने रुपये देने पड़ते हैं।
आईएएस उम्मीदवारों के लिए दृष्टि कोचिंग कई तरह के कोर्स चलाता है। इनमें यूपीएससी सीएसई के लिए आईएएस प्रीलिम्स कोर्स, जीएस फाउंडेशन कोर्स (प्रीलिम्स + मेन्स) आदि चलाए जाते हैं। यहां ऑनलाइन कोर्सेज से लेकर पेन ड्राइव कोर्सेज तक, कई कोर्सेज चलाए जाते हैं। छात्र अपनी मांग और सुविधा के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स में भाषा को लेकर भी कोई रुकावट नहीं होती है। दृष्टि के क्लासेज आपको अपने पसंद की भाषा हिंदी या अंग्रेजी में मिल जाएगी।
GS फाउंडेशन कोर्स के लिए 1 लाख रुपये की फीस देनी होती है। कोर्स में 1000+ घंटे की 400+ कक्षाएं शामिल हैं। पूरे पाठ्यक्रम को कवर किया जाता है। शुरुआत बेसिक लेवल से होती है। इन कक्षाओं को एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा लिया जाता है। वहीं एथिक्स की कक्षाएं विकास दिव्यकीर्ति लेते हैं। दृष्टि IAS तैयारी के लिए छात्रों को अध्ययन सामग्री भी भेजता है।
दृष्टि: द विजिन की स्थापना विकास दिव्यकीर्ति ने 1 नंवबर 1999 को की थी। यह सिविल सेवा तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन कोचिंग में से एक माना जाता है। दृष्टि के अध्ययन सामग्री और वीडियोज छात्रों के लिए बहुत सहयोगी होते हैं और काफी लोकप्रिय हैं। वहीं गुरु विकास भी अपने पढ़ाने के तरीके के कारण छात्रों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर है, इसमें बदलाव संभव है।)
Published on:
04 Aug 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
