
SPG Vs NSG Commando: स्पेशल फोर्स का नाम तो आपने सुना ही होगा। युवाओं के बीच स्पेशल फोर्स में शामिल होने का क्रेज रहता है। लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को पता नहीं होता है कि आखिर ये काम कैसे करते हैं। वहीं कुछ लोगों को ये कंफ्यूजन रहती है कि एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में क्या अंतर है। आइए, जानते हैं एसपीजी और एनएसजी एक दूसरे से कैसे अलग हैं।
एसपीजी का फुल फॉर्म स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप है। इस एलीट फोर्स का आदर्श वाक्य “शौर्यम समर्पणम सुरक्षाम” यानी बहादुरी, समर्पण और सुरक्षा है। एसपीजी कमांडो फोर्स का काम मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री और उनकी इमीडिएट फेमिली की सुरक्षा करना है। इस फोर्स को अपनी बहादुरी के लिए अब तक एक शौर्य चक्र और 45 प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 341 पुलिस मेडल मिल चुके हैं।
एसपीजी कमांडो फोर्स में भर्ती मिलना इतना आसान नहीं है। यहां डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है। सबसे पहले सीएपीएफ यानी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स ज्वॉइन करनी होती है। सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी आते हैं। इनमें भर्ती होने वाले जवानों की एसपीजी में डेप्यूटेशन पर भर्ती होती है।
एसपीजी कमांडो (SPG Commando) की सैलरी प्रति माह 84 हजार 236 रुपये से 2 लाख 44 हजार 624 रुपये तक होती है। साथ में कई भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं।
वहीं एनएसजी का फुल फॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड है। इसका मुख्य काम आतंकवाद से लड़ना है। इसका आदर्श वाक्य “सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा” है। NSG का गठन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद किया गया था।
एनएसजी कमांडो की सैलरी की बात करें तो ग्रुप कमांडर की सैलरी एक लाख रुपये और स्क्वॉड्रन कमांडर की सैलरी 90 हजार रुपये प्रति माह है। एनएसजी में दो स्पेशल एक्शन ग्रुप हैं- 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप और 52 स्पेशल एक्शन ग्रुप। 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप का गठन 1986 में काउंटर टेररिज्म और काउंटर इंसरजेंसी के लिए किया गया था। वहीं 52 स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का गठन एंटी हाईजैकिंग ऑपरेशन के लिए किया गया था।
एसपीजी कमांडो की तरह ही इनकी भी सीधे भर्ती नहीं होती है। इन्हें भारतीय थल सेना और अन्य सशस्त्र बल जैसे CRPF, ITBP, BSF और CISF समेत अन्य बलों से चुना जाता है।
एनएसजी कमांडो की सैलरी की बात करें तो ग्रुप कमांडर की सैलरी एक लाख रुपये और स्क्वॉड्रन कमांडर की सैलरी 90 हजार रुपये प्रति माह है।
Updated on:
09 Aug 2024 06:23 pm
Published on:
09 Aug 2024 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
