scriptअब तक किन-किन स्टेट बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां देखें | Which state boards have released the 10th-12th results so far, see here | Patrika News
शिक्षा

अब तक किन-किन स्टेट बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां देखें

बिहार, यूपी, एमपी समेत कई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिया है।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 06:05 pm

Shambhavi Shivani

Board Result 2024
State Board Result 2024: रिजल्ट का मौसम चल रहा है। एक के बाद एक कई स्टेट बोर्ड्स ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। वहीं कई स्टेट बोर्ड जैसे कि राजस्थान बोर्ड द्वारा अभी तक नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि, जल्द ही राजस्थान बोर्ड (RBSE Result 2024) नतीजे जारी कर सकता है। आइए, जानते हैं कि अब तक कौन-कौन सी बोर्ड ने परिणाम की घोषणा कर दी है। 

बिहार बोर्ड 

हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड ने अपने रिकॉर्ड को जारी रखते हुए सबसे पहले परीक्षा कंप्लीट की और फिर परिणाम की घोषणा की। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम 23 मार्च को जारी किया गया था। वहीं 10वीं कक्षा के नतीजे 31 मार्च को जारी किए गए थे। 
यह भी पढ़ें

क्या अब हर साल बदलेंगी NCERT की किताबें…जानिए

यूपी बोर्ड 

बिहार बोर्ड की तरह ही यूपी बोर्ड ने भी समय पर बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी। यूपी बोर्ड ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी किए। बता दें, 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में सीतापुर के शुभम ने टॉप किया है। वहीं मैट्रिक में प्राची निगम ने। 

एमपी बोर्ड

एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा में करीब 9 लाख छात्र शामिल हुए थे। वहीं 10वीं बोर्ड में करीब 7 लाख छात्र। 
यह भी पढ़ें

चेहरे के बालों को लेकर ट्रोल हुई प्राची निगम, मां ने कही ये बातें….जानिए

हरियाणा बोर्ड

एक दिन पहले यानी कि 30 मई 2024 को हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया। 12वीं की परीक्षा में कुल 85.31 फिसदी बच्चे पास हुए हैं। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। हरियाणा के कुल 1484 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हुई थीं। इस परीक्षा में करीब 2,21,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

पंजाब बोर्ड 

वहीं पंजाब बोर्ड ने बीते रोज रिजल्ट जारी कर दिया था। वहीं आज रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया गया। इस बार पंजाब बोर्ड 8वीं में कुल 98.31 परसेंट बच्चों ने परीक्षा पास की है। वहीं 12वीं की बात करें तो कुल 93.04 परसेंट छात्रों ने परीक्षा क्लियर की है। इस तरह दोनों ही कक्षा के नतीजे बढ़िया रहे।
इसके अलावा गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई स्टेट बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। किसी भी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Home / Education News / अब तक किन-किन स्टेट बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो