
इस वर्ष एनसीईआरटी की कई कक्षाओं की किताबें बदली गई हैं। कक्षा 3 और 6 की नई किताबें अभी बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन ऐसा अनुमान है कि इस महीने के अंत तक एनसीईआरटी की किताबें बाजार में मिलने लगेंगी। वहीं इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने एनसीईआरटी को निर्देश दिए हैं कि टेक्सट बुक को हर साल रिव्यू किया जाए। साथ ही अब हर साल एनसीईआरटी की किताबें अपडेट भी की जाएंगी। हालांकि, अभी इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनसीईआरटी किताबों के अपडेट किए जाने को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग वर्ष 2017 से ही किताबों को रिव्यू कर रहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर इन्हें बदला भी जा रहा है।
यहां तक की कक्षा 3 और 6 की नई किताबें आने के बाद भी इन्हें लगातार रिव्यू किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इन्हें बदला भी जाएगा। मई में छात्रों को नई किताबें मिल जाएंगी।
सरकार का मानना है कि सालों साल एक ही तरह की किताबें नहीं चलनी चाहिए। इन्हें जरूरत के मुताबिक अपडेट करना चाहिए। यदि कोई फैक्ट जोड़ने की जरूरत है तो उन्हें जोड़ना चाहिए और यदि किसी जानकारी को हटाने की तो उन्हें हटाना चाहिए। बता दें, फिल्हाल एनसीईआरटी नए करिकुलम के आधार पर नई किताबें तैयार करने में जुटा है। जल्द ही दूसरे कक्षाओं की नई किताबें भी बाजार में जारी हो सकती हैं।
Published on:
01 May 2024 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
